बिहार/मझौलिया – हर हर महादेव से गुंजित हुआ मझौलिया सावन मास की पहली सोमवारी पर नागेश्वर नाथ शिव मंदिर मझौलिया राजघाट शिव मंदिर बखरिया शिव मंदिर सरिसवा शिव मंदिर अहवर कुड़िया समेत प्रखंड स्तिथ सभी शिवालयों में सुबह से ही भगतो का ता ता लगा रहा बिल्व पत्र ,अछत,धूप,पुष्प,चंदन,द्वारा भगतो ने पूजन किया तथा जल एवं दूध से जला भिषेक किया इस दौरान ओम नमः शिवाय तथा हर हर महा देव का जय घोष होता रहा आचार्य पंडित उमेश तिवारी ने बताया कि सावन मास में भगवान शंकर बेल पत्र चढ़ाने तथा ॐ नमः शिवाय का जप करने पर बहुत प्रसन्न होते है उन्होंने बताया कि शिव भगतो को सुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए तथा सभी सोमवारी को फला हार करना चाहिये आचार्य तिवारी ने बताया कि पवित्र नदी का जल लेकर भगवान शिव पर चढ़ाने से वे भगतो की सभी मनोकामनाएं पुर्ण करते है कवर लेकर सर्द्धालु देव घर अरेराज ,गरीब नाथ,हरिहर क्षेत्र आदि प्रसिद्ध तीर्थ स्थानो पर जाते है लेकिन जो भक्ति प्रत्येक सोमवार को शिवालय में जा कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है उनकी समस्त मनोकामना पुर्ण हो जाती है।
राजू शर्मा की रिपोर्ट