कानपुर – बारिश का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा आये दिन लोगों की दर्द भरी घटनाएं सामने आ रही हैं।
कई गावों की स्थिति तो बहुत ही ज्यादा खराब हो गयी है कच्चे घरों में रहने वालों को जिंदगी और मौत से हर दिन जूझना पड़ रहा है और देखने वाली बात ये है कि शासन प्रशासन तब जागता है जब कोई दुर्घटना घटित हो जाती है। अगर यही जागरूकता वो लोगों की दशा सुधारने में दिखाएं तो शायद जनमानस को ऐसी घटनाओं से दो चार न होना पड़े।
इसी कड़ी में आज विधानसभा बिल्लौहर के ककवन में बारिश के प्रकोप से एक झोपड़ी गिर गयी। परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए तब बिल्लौर विधानसभा के विधायक भगवती प्रसाद सागर ने जागरूकता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर जांच करवाई और शीघ्र मदद हेतु प्रशासन को आदेशित किया। मौके पर उपजिलाधिकारी विनीत सिंह थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मंडल अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, विजय तोमर,कुलदीप यादव,देवेंद्र शुक्ला, राजेश शुक्ला,जितेंद्र मोहन श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
– प्रदीप दीक्षित,कानपुर