उरई (जालौन)। ग्राम बरहा में आयी बारात में आये एक युवक की हाईटेंशन लाइन के करेंट से मौत हो गयी। घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया तो वहीं बारातियों के साथ ही लड़की पक्ष के लोग भी अचानक घटित हुई घटना से स्तंब्ध बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम डेलपुरा से बीती रात ग्राम बरहा निवासी रूप सिंह कुशवाहा के यहां आयी थी। बारात आने के बाद सभी वैवाहिक कार्यक्रम हंसी खुशी के साथ संपन्न हो गये और दोपहर लगभग 12 बजे दुल्हन की विदा होते ही सभी बाराती बस में सवार हो चुके थे और जैसे ही बस आगे बढ़ी तो ऊपर से निकली हाईटेंशन करेंट प्रवाहित लाइन से टकरा गयी जिससे बस में सवार गोलू 17 वर्ष पुत्र मानसिंह निवासी डेलपुरा को जोरदार करेंट लगने से वह बस से नीचे गिर गया। उक्त घटना के बाद बस में सवार बारातियों में हड़कंप मच गया और फिर आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उक्त घटना की जानकारी जैसे ही मृतक युवक के परिजनों को मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि बारातियों से भरी बस में किसी अन्य बारातियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
जालौन से अभिषेक कुशवाहा