बहेड़ी, बरेली। शाम को वरमाला की तैयारी कर रही दुल्हन को दोपहर मे कमजोरी महसूस हुई तो परिजन उसे झोलाछाप के यहां इलाज के लिए ले गए। झोलाछाप ने कमजोरी बताते हुए तुरंत ड्रिप लगा दी। ड्रिप मे कई तरह की दवा डालकर तुरंत आराम मिलने की बात करता रहा। इसके उलट दवा उसके शरीर पर विपरीत असल डालने लगी। वह धीरे-धीरे बेजान होती चली गई। करीब ढाई घंटे की जद्दोजहद के बाद खुद को फंसता देख झोलाछाप ने भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन झोलाछाप के यहां प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने चली गई। वही दुल्हन के जीजा ने उसकी होनी वाली ससुराल फोन करके बारात नही लाने की बात कही। इसकी सूचना मिलते ही बाराती मायूस होकर थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बहेड़ी के गांव देवीपुरा निवासी भान सिंह की बेटी शांति की बुधवार को बारात आनी थी। दोपहर करीब तीन बजे उसने कमजोरी लगने व चक्कर आने की बात घर वालों को बताई। इस पर घर वाले उसे लेकर कस्बे के मोहल्ला शेखुपुर स्थित झोलाछाप के यहां इलाज के लिए लेकर पहुंचे। शांति के भाई के अनुसार झोलाछाप ने उसे देखकर कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, कमजोरी दूर करने के लिए ड्रिप चढ़ा देते है। कई तरह की दवा मिलाकर ड्रिप चढ़ानी शुरू कर दी। आरोप है जैसे-जैसे ड्रिप की दवा शांति के शरीर में जाती रही उसका शरीर बेदम होता चला गया। कई बार कहने के बाद भी वह लगातार न घबराने की बात कहकर घर वालों को शांत करता रहा। आखिरकार शाम छह बजे जब शांति का शरीर निर्जीव पड़ गया तो झोलाछाप ने घर वालों से कहा कि इसे भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज लेकर जाओ। जब घर वालों ने कहा कि इसके शरीर मे कुछ नही है आपने क्या कर दिया। इस पर उसने जबरन उन्हें भोजीपुरा भेज दिया। जहां डाक्टरों ने शांति को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर मे बेटी शादी की तैयारी में जुटे परिजनों में मातम छा गया। जहां कुछ देर पहले शादी की खुशी दिखाई दे रही थी। वही से रोने धोने की आवाज आने लगी। ग्रामीणों के साथ युवती के परिजन झोलाछाप के क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नाराज लोगों को शांत कर कार्रवाई का आश्वासन देकर घर वालों को थाने ले गए। खबर लिखे जाने तक कोतवाली के बाहर भारी भीड़ जमा थी। पुलिस कोई तहरीर न मिलने की बात कह रही थी।।
बरेली से कपिल यादव