बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के सचिव पद व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के एक पद पर उप चुनाव हो रहा है। अंतिम दिन शनिवार को सचिव पद पर सात और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पद पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र चुनाव मंडल के समक्ष पेश किया। चुनावी मैदान मे सचिव पद पर कुल 13 और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के एक पद पर 2 प्रत्याशी मैदान मे है। चुनाव अधिकारी विशम्भर कुमार आनंद ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार राना एडवोकेट के नेतृत्व में बार सभागार मे चुनाव मंडल के समक्ष गौरव सिंह राठौर, विनोद सिंह, अंगन सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, सुनील कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार सक्सेना व नाजमा परवीन ने सचिव पद व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. सत्येन्द्र शंकर सक्सेना (सुबोध बाबू) की पुत्रवधू अधिवक्ता दीप्ति सक्सेना, लोकनाथ ने अपने नामांकन कराए। इस दौरान राकेश कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार आजाद, मो. जुबैर अमजद, रूप राम राना, आनंद कुमार रस्तोगी, अमजद सलीम, काजी जुबैर अहमद आदि चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव