वैशाली/बिहार-भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारत रत्न ,स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 63वी परिनिर्वाण तिथि समरसता दिवस के रूप में हाजीपुर कचरी रोड स्थित एक निजी भवन में मनाई गई । बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत समरसता दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब का शिक्षा के प्रति गंभीर लगाव था एवं शुरू से ही मेधावी छात्र थे और उनकी पढ़ाई के प्रति लगन को देखकर बड़ोदरा के महाराज सैंया जी गायकवाड़ के द्वारा उच्च शिक्षा का पूरा खर्चा उठाया गया एवं पढ़ाई पूरी करने के बाद महाराज सैंया जी गायकवाड़ ने अपने रियासत में नौकरी भी दी अर्थशास्त्र विदेश से डॉक्टरेट की डिग्री लेने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव पाया । लोकप्रिय नायक ,विधिवेता अर्थशास्त्री ,राजनीतिक, समाज सुधारक , श्रमिक ,किसान ,महिला हित चिंतक, सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत और भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री रामजी वल्द मालोजी सकपाल जो मेजर सूबेदार के पद पर सैनिक अधिकारी थे के पुत्र रत्न बाबा साहब ने अपने कर्म बल पर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा कर एक कीर्तिमान कायम किया। जिला अध्यक्ष हरेश कुमार सिंह ने कहा की बाबासाहेब राष्ट्रीय आर्थिक, सामाजिक विकास, शिक्षा, सार्वजनिक स्वच्छता , सामुदायिक स्वास्थ्य , आवासीय सुविधाओं को बुनियादी सुविधाओं के रूप में परिणत करने पर आजीवन जन जोर दिया। इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने कहा कि बाबा साहब सच्चे राष्ट्रभक्त एवं समाज सुधार में अपना पूरा जीवन न्योछावर करने का कार्य किया है। इस अवसर पर रणधीर सिंह ,मनीष कुमार, मोहम्मद शोएब आलम , शिव कुमार राम ,आमोद शर्मा, दीनबंधु झा, राजेश झा ,अरविंद कुमार सिंह, मोहम्मद मुख्तार अहमद, मोहम्मद रुस्तम, संजय राय ,राकेश चौरसिया, रवि रंजन चौरसिया , संजीव सौरव सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
– रिपोर्ट: नसीम रब्बानी, पटना- बिहार।