जंगीगंज: भरतपुर गांव में भारतरत्न भीमराव अम्बेडकर बाबा साहब के 127 वी जंयती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानपुर से चौथीबार विधायक विजय मिश्र ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा भारतरत्न भीमराव अंबेडकर बाबा साहब ने हिंदुस्तान को संविधान देकर हर हिंदुस्तानी का सम्मान बढ़ाया है बाबा साहब की देन है की भारत सरकार आरक्षण दे रही है बाबा साहब ने दबे कुचले कमजोर लोगो की लड़ाई लड़ी बाबा साहब पड़े लिखे इंसान थे हमने इसलिए हर गाँव मे विद्यालय बनवाया ताकि हर वर्ग के बच्चे पड़ लिखकर शिक्षित हो जाये ज्ञानपुर को मॉडल विधानसभा बनाने का संकल्प है मेरा गाव को कीचड़ मुक्त बनाने की घोषणा करते हुए कहा किसी भी बिरादरी के व्यक्ति हो पानी के लिए हेण्डपम्प लगवाऊंगा आपके सम्मान में जबतक जिंदा रहुगा कमी नही आने दूँगा गाव की तीन सड़को सहित 10 हेण्डपम्प लगवाने की घोषणा के 100 हैण्डपम्प बिंद समाज को एक साल के अंदर लग जाएगा विधायक विजय मिश्र ने कहा विधानसभा में आने वाले सभी गांवों के गरीबो को आवास मुहैया कराने की कोशिश जिला प्रशासन के करुगा कार्यक्रम में गायक राजेश परदेशी व जटा यादव और वीर बहादुर ने आने गीतों के माध्यम से बाबा साहब के जीवन पर प्रकास डाला तो बाबा साहब अमर रहे के खूब नारे लगे इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमति काजल यादव,डीघ प्रमुख प्रतिनिधि विष्णु सेठ,राजितराम यादव,बैजनाथ सरोज,सत्यराम सरोज,शितला विन्द,सुशील विन्द, हजारी प्रसाद केवट,कडेनाथ तिवारी,राकेश,रमेश सरोज समेत हजारो की संख्या में लोग विधायक को सुनने पहुँचे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी