बरेली। भारतीय जनता पार्टी महानगर ने बुधवार को आंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन कर सपा मुखिया अखिलेश यादव के डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को लेकर विरोध जताया। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की छवि का अपमान करते हुए जो चित्र (ग्राफ) जारी किया है। वह गलत है। उन्होंने कहा कि यह न केवल दलित – समाज का, बल्कि समूचे राष्ट्र नायक – का अपमान है। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओ ने जो हरकत की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बाबा साहब का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है। एससी, एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया ने कहा कि यह न केवल दलित समाज का, बल्कि समूचे राष्ट्र नायक का अपमान है। ऐसी हरकत से उनकी मानसिकता का पता लगता है। अनिल कुमार एडवोकेट, गुलशन आनंद और पंडित राम गोपाल मिश्रा ने भी विचार रखे। इस दौरान निवेदिता श्रीवास्तव, दीपक सोनकर, विष्णु शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, बंटी ठाकुर, प्रत्तेश पांडे, अरुण कश्यप, अजय प्रताप सिंह, अमरीश कठेरिया, प्रवेश वर्मा, सूर्यकांत मौर्य, राजकिशोर कश्यप, योगेश कुमार, मोहित तिवारी, शिखा मल्होत्रा, राजीव कश्यप, कन्हैया राजपूत, नरेंद्र मौर्य, बृजेश प्रताप सिंह, जयदीप वाल्मीकि, अजय मौर्या, मोहित कपूर, सुधा सक्सेना, अतुल कपूर, अजय चौहन, पुष्पेंद्र पटेल, गौरव गुप्ता, सुधांशु सक्सेना, विपिन भास्कर, गरिमा कमांडो, संतोष कश्यप, विवेक पटेल, डॉ. बनवारी लाल शर्मा, छंगामल मौर्य, अजय रत्नाकर, बबलू पटेल, पूनम गौतम, रोहित राकेश, आरती गुप्ता, पुष्पेंद्र शुक्ला, बिंदु सक्सेना आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव