बरेली। कैंट विधायक व प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सिविल लाइन कोतवाली के सामने स्थित डाॅ भीमराव आंबेडकर पार्क में जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सभी को आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात मढीनाथ में शिव मंदिर के सामने आंबेडकर पार्क में जाकर डॉ भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा नवादा शेखान से निकलने वाले शोभायात्रा को झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।।पंचशील कालोनी मे भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा मोमबत्ती भी लगाई। उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरूस्कृत किया तथा डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्मोत्सव की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज बहादुर सक्सेना, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया, शिशुपाल कठेरिया, बृजेश मिश्रा, मोहित तिवारी, हर्षित गुप्ता, अमर सिंह, हरि सिंह, वरदान, धर्मेंद्र शर्मा, श्याम सिंह चौहान, छंगामल मौर्य आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव