सीतापुर /बिसवां – सीतापुर प्रदेश सरकार बाढ़ कटान के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये खर्च करती है।बिसवां तहसील के अंतर्गत शारदा नदी के किनारे काशीपुर असईपुर मल्लापुर कम्हरिया शेखपुर सहित अन्य गावो के निवासियों की जमीनें बाढ़ की चपेट मे आकर कट जाती है । बाढ़ कटान से प्रभावित लोगों को कटी जमीनों का 3000 रुपया प्रति बीघा मुआवजा दिया जा रहा है।कटान रोको संघर्ष मोर्चा के सैकड़ो ग्रामवासियो ने तहसील परिसर मे जोरदार धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के संबंध मे मांग पत्र उपजिलाधिकारी को दिया।मांग पत्र मे कटी जमीनों का मुआवजा सर्किल रेट से दिलवाया जाये।2017 व 2018 मे कटी जमीनों पर खड़ी फसलों का 100 प्रतिशत मुआवजा दिया जाये।सीतापुर और लखीमपुर के सीमा विवाद का निस्तारण करते हुए जमीनों की पैमाइश करवा कर कब्जा दिलवाया जाये।जहा सीमा विवाद नही है वहा तुरंत पैमाइश कराते हुए जमीनों पर कब्जा दिलवाया जाये।ग्राम सभा की जमीनों की पैमाइश कराकर पात्र ग्रामीणों के नाम पट्टा कराया जाये।घरना प्रदर्शन मे ऋचा सिंह संजय शुक्ल सुंदर जगदीश जगजीवनलाल रामलोटन आयुष तिवारी प्रदीप कुमार सहित काफी संख्या मे ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी