बाड़मेर शहर हो अपराध मुक्त यही पहली प्राथमिकता है हमारी : बलभद्र सिंह आशिया

राजस्थान/बाड़मेर- राजस्थान पुलिस और क्षेत्र की आमजनता में सद्भावना के सवाल पर एक मुलाकात में पुलिस कोतवाली के कोतवाल बलभद्र सिंह आशिया ने कहाँ की राजस्थान पुलिस के प्रत्येक जवान का कर्तव्य होता है कि वो अपने क्षेत्र की जनता में अमन चैन और शांति से रहे और क्षेत्र में अपराधियों, भूमाफियाओं और नशे के काले कारोबारियों की धरपकड़ करते हुए उन पर रोक लगाएं। शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए जनता को जागरूक करने के साथ ही यातायात के नियमों की पालना करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें ताकि शहर के रास्ते अवरूद्ध ना हो। पुलिस और पब्लिक में कोई दूरी नहीं होना चाहिए और अपराधी पुलिस को देखकर ही उनके क्षेत्र में अपराध करने से पहले सौ बार जरूर सोचें।

आशिया ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर विकास कुमार और जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा द्वारा जारी निर्देशानुसार थानाक्षेत्र में आगामी त्यौहारों और मेलों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर कड़ी निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्थाओं को बनाये रखने, तथा थाना क्षैत्र में थानाधिकारी मय जाब्ता के पैदल गस्त करने के निर्देश दिये गये हैं और भी जरूरत होने पर स्पेशल टीमों को गठित कर अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस जाब्ता लगाते रहते हैं और इसका परिणाम थाना क्षेत्र में नियुक्त होने के साथ ही परिणाम आपके सामने आ गया है।

साधारण व्यक्तित्व के धनी और हसमुंख स्वभाव के आशिया प्रतिदिन पुलिस थाने के सभी जवानों का हौसला अफ़ज़ाई कर उन्हें ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य के प्रति मुस्तैद होना चाहिए ताकि कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले उसके जेहन में राजस्थान पुलिस का खौफ होना चाहिए अन्यथा अपराध का ग्राफ बढते देर नही लगती है और राजस्थान पुलिस का स्लोगन आमजन की सुरक्षा और अपराधियों में भय व्याप्त होना ही हमारे राजस्थान पुलिस के प्रत्येक पुलिसकर्मी का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए l

बलभद्र सिंह आशिया पुलिस निरीक्षक आजकल बाड़मेर जिले में शहर कोतवाल के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व पुलिस थानाधिकारी तख्तगढ , महिला थानाधिकारी पाली, क्राइम ब्रांच पाली, बाली, जैतारण, साकेत नगर,आबू रोड शहर, आबू रोड़ सदर, अनादरा, ब्यावर कोतवाली के साथ ही आशिया उप निरिक्षक के पद पर पुलिस थाना सायला, खिवाडा, सिरयारी, साण्डेराव, सुजानगढ़, राजगढ़ जिला चुरू में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है और आमजन हमेशा उनके कार्यकाल को अन्य थानाधिकारियो से सदा चर्चा करते रहते हैं यही पुलिस का इकबाल बुलंद किया जीवन में।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *