बाड़मेर में रेज़िंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस योजना कार्यक्रम का सफल समापन

राजस्थान/बाड़मेर- बीसीसीआई बाड़मेर महावीर नगर में “कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ वर्कमेन अंडर रेज़िंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस – फूड प्रोसेसिंग” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश सिंह इंदा, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर, तथा नगर मंत्री श्रीमती सोनिया ईश्वर जांगिड़ ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किए।

इस अवसर पर रमेश सिंह इंदा ने राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में तीस महिलाएं एवं पुरुष प्रतिभागियों को जिला उद्योग केंद्र से सत्यापित निःशुल्क प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं महिलाओं को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कौशल विकास, रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाना रहा।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *