बाड़मेर जिले में हर्षाेल्लास से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस फोटोग्राफर नरपत रामावत हुए सम्मानित

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने ध्वजारोहण किया l इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया l इस दौरान सरहदी बाड़मेर जिले के लोग भी सेना की मदद एवं हर परिस्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहे l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकल फॉर वॉकल को प्राथमिकता देते हुए अमेरिका की नीतियों का करारा जवाब दिया जाएगा l उन्होंने आमजन से भारत में निर्मित वस्तुओं को खरीदने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने आम आदमी के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है l

उन्होंने कहा कि सरहदी वीर भूमि बाड़मेर जिले के कई सपूतों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए l उन्होंने आमजन को आजादी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारे वीरों ने असंख्य बलिदान देकर यह आजादी दिलाई l ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि भारत की सुरक्षा अटूट है और हमारी सेनाएं किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम हैं l उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए है l इससे पहले जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया।

उन्होने इसके उपरांत मार्च-पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। मुख्य समारोह में मार्च-पास्ट परेड कमांडर पुलिस निरीक्षक हनवन्तसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में बीएसएफ, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी गर्ल्स, एन.सी.सी. मिक्स दल, स्काउट रोवर की प्लाटून्स शामिल हुई। जिला स्तरीय समारोह के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई l

अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी सामूहिक गान, व्यायाम एवं बालचर पिरामिंड की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के के विश्नोई ने बाडमेर जिले के स्वतत्रंता सेनानियों एवं शहीदों तथा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों एवं सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सामूहिक लोक नृत्य के उपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेरा की छात्राओं ने सामूहिक योग, दिल्ली पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिन्दूर पर प्रस्तुति दी। इसके उपरांत नागरिक सुरक्षा का संयुक्त अभ्यास हुआ। इसके माध्यम से आपदा अथवा हवाई हमला होने की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के बारे में अभ्यास के माध्यम से जानकारी दी गई। मुख्य कार्यक्रम का राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डा प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना,जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर, समाजसेवी दीपक कड़वासरा, रमेश सिंह इन्दा समेत सेना, वायु सेना,सीमा सुरक्षा बल, पुलिस समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l इधर, बाड़मेर जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला परिषद में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार ने ध्वजारोहण किया ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *