राजूचारण/बाड़मेर – राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसानों को कृषि कनेक्शन देने के लिए करोड़ों रुपए की डिमांड राशि जमा करवा ली। आज भी किसान पिछले ढाई-तीन साल से विद्युत विभाग के कार्यालयों में चक्कर पर चक्कर काट रहे हैं। इसी तरह घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन का भी डिमांड भरवा लिए जहां पर विद्युत लाइनों का कोई अता-पता ही नहीं है। कांग्रेस सरकार ने जाते-जाते किसानों एवं आम उपभोक्ताओं के साथ ठगी करके डिमांड भरवा लिए मगर कृषि एवं घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी नहीं हुए। ऐसे पीड़ित एवं दु:खी किसानों को लम्बित कृषि कनेक्शन शीघ्र ही जारी किए जावें। आज चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर विधानसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने राज्य सरकार एवं ऊर्जा मंत्री की और ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र एवं बाड़मेर जिले में पिछले ढाई-तीन साल से डिमांड राशि जमा किए हुए हजारों कृषि एवं घरेलू कनेक्शन पेंडिंग है। डिस्कॉम के पास ट्रांसफार्मर व विद्युत सामग्री भी नहीं है। आप ऐसे पेंडिंग कनेक्शनों को सूचीबद्ध करके शीघ्र जारी करवाए। बाड़मेर जिले के दूर-दराज के क्षेत्र में विद्युत लाइनें भी पुरानी होने से बार-बार टूट जाती है, ट्रांसफार्मर भी खराब हो जाते है। विधायक मेघवाल ने अपने संबोधन में बताया कि जले हुए ट्रांसफार्मर व लाइनें ठीक करने के लिए एक निश्चित समयावधि तय की जावे। बाड़मेर जिले की जर्जर विद्युत लाइनों व सब स्टेशनों के दृढिकरण के लिए एक विशेष विद्युतीकरण पैकेज जारी किया जावे ताकि दूर-दराज एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले आम उपभोक्ताओं को विद्युत सुविधाओं का पूरा फायदा मिल सके।
– राजस्थान से राजूचारण
