बाड़मेर जिले के ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओ का समाधान पहली प्राथमिकता से करें : राजेंद्र सिंह चांदावत

बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने गुरुवार को मांगता एवं बाछड़ाऊ में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करते हुए समस्याएं सुनी l उन्होंने जन समस्याओ का त्वरित निस्तारण करते हुए आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्राथमिकता से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए l

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने कहा कि विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता के साथ समस्याओ का त्वरित निस्तारण करें, ताकि आमजन की समस्याओं का तय समय में समाधान होना चाहिए ताकि परेशान ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पर बार बार नहीं आना होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मांगता एवं बाछड़ाऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई में ग्रामीणों की ओर से प्रस्तुत प्रकरणों एवं जन समस्याओं पर सुनवाई करते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को हर संभव कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के प्रति गंभीरता बरतें। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा विभाग संबंधित समस्याओ से अवगत कराया । जन सुनवाई में कई समस्याओ का मौके पर निस्तारण किया गया । इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । मांगता में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने सरकारी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने उपलब्ध संसाधनों एवं चिकित्सा सेवाओं की जानकारी लेने के साथ आमजन को बेहतरीन इलाज की सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए । उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने के बारे में कर्मचारियों को निर्देशित किया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *