बाड़मेर जिले की जनता में भारी रोष, विधुत व्यवस्थाओं की अग्नि परीक्षा में हुआ फेल

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले में देर रात्रि आए तूफानी बारिश के साथ साथ आंधी से कई ग्राम पंचायतों में जगह-जगह पुराने पेड़ों सहित नये पौधे व विधुत व्यवस्था के पोल गिर गए हैं। कही गावों में मूक पक्षियों की मौत होने के समाचार मिल रहा हैं। तेज हवाओं के कारण बाड़मेर जैसलमेर जिलों में लगने वाले सोलर पॉवर प्लांट्स लगातार उजड़ रहे हैं शायद प्रकृति नाराज हो गई है गौधन की औरण गौचर और हजारों पेड़ पौधों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की अद्भुत वनस्पतियों भूमि को भी नहीं बख्शा है और अगले चौबीस घंटे विधुत व्यवस्था बाधित होने के समाचार सोशलमीडिया पर वायरल हो रहें हैं कारण सब जगह यही हाल है। विधुत विभाग में सब काम फाल्ट रिपेयरिंग टीम को दे रखा है जो एक प्राइवेट कंपनी चला रही है। फिर जवाबदेही कौन ले। इतनी जगहों पर फॉल्ट हुए है। पहले से सब सेटिंग में चल रहा है इतने आदमी कहा से लाएंगे और कौन काम करे।कितनी गाड़िया लगी हुई है, कितने आदमी लगे हुए है किसी को पता नही। जरूरत तो ऐसे समय में पड़ती है तब भी दो दिन घरेलू लाइट का पता नही तो क्या समझा जाये। ठेकेदारो द्वारा करोड़ो के बिल उठ जाते है और धरातल पर होता कुछ नही है भाई साहब ये विधुत विभाग है इसमे सब गोलमाल है आजकल …..

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *