राजस्थान/बाड़मेर- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा देश भर में चलाए जा रहे तीन महीने तक मध्यस्थता अभियान के तहत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु बाड़मेर मुख्यालय पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजिताभ आचार्य के निर्देशानुसार मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दौ बाड़मेर पीयूष चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान अधिवक्ता पुरूषोतम सोलंकी, अम्बालाल जोशी, श्रवण चौधरी,सुरेशसिंह चौधरी,खेताराम सैन,गौरव खत्री, जितेन्द्र खत्री, भुरचंद जांगिड़,धन्नाराम चौधरी,हितेश गोयल,संजय सोनी,गोविन्द चौधरी, जयप्रकाश सहित न्यायालय कर्मचारी सीताराम, श्रवण पंवार, गोपाल चौधरी व पीएलवी जसराज कुमावत उपस्थित रहे।
मीडिएशन अभियान के तहत कुल बारह प्रकरण रैफर किए गए जिनमें छ: प्रकरणों की सफल मध्यस्थता में करवाते हुए दोनों पक्षकारों के बीच राजीनामा हुआ। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे मीडिएशन अभियान से पक्षकारों के बीच आपसी रिश्तों में मधुरता बनाने में सही साबित हो रहा है।
– राजस्थान से राजूचारण