बाड़मेर चारण समाज ने मनाया क्रांतिकारी प्रताप सिंह का शहादत दिवस,दी श्रद्धांजलि

राजस्थान- महात्मा ईशरदास चारण छात्रावास बाड़मेर में 24 मई 2024 को महान क्रांतिकारी, शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की जन्म जयंती व शहादत दिवस समारोह आयोजित किया गया। देवीयपुत्र चारण समाज बाड़मेर द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ताओ , पत्रकार, शासन अधिकारी, व छात्रावास के छात्रों सहित आमजन शरीक हुए।

सर्वप्रथम शहीद कुंवर प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण सेवानिवृत्त अधिकारी शक्तिदान आशिया,भगवान दान सिंढायच, शक्तिदान वीठु झणकली, कवदान देथा दुदाबेरी, रिपोर्टर राजू चारण मोहड़ व कैलाश दान देवल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मंच संचालक दिलीप सिंह भादरेश ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला व बारहठ परिवार के कुछ अविस्मरणीय प्रसंगों से अवगत कराया।

इस अवसर पर उगमदान देदड़ियार,कैलाशदान रतनु भिंयाड़, नारायण सिंह सोढा, डॉ गुरुदीप चारण, सुरेंद्र सिंह भादरेश, रामदान मेहरेरी, नरेंद्र सिंह भादरेश, पदमराज वीठु झणकली,अरविंद सिंह रतनु, जोगेंद्र सिंह भादरेश,सुमेर दान बारहठ रावत का गांव सहित सभी उपस्थित नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।

छात्रावास के संजय दान, रमेशदान, सहित सैकड़ों युवाओं ने जोशीले देशभक्ति के नारे लगाए व सामुहिक रूप से राष्ट्र रक्षा की शपथ ली। सभी वक्ताओं ने क्रांति पिता ठाकुर केशरीसिंह व कुंवर प्रताप सिंह बारहठ व उनके पूरे परिवार द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध किए संघर्ष,जेल जीवन व शहादत को याद किया ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *