बाड़मेर ओटोमोबाइल समिति की बैठक में अध्यक्ष बने राजेश चेरियन

राजस्थान/बाड़मेर – बाड़मेर ओटोमोबाइल समिति की बैठक समिति के सभा भवन रिको एरिया बाड़मेर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्व सम्मति से राजेश चेरियन को अध्यक्ष , नरेन्द्र भाटी को सचिव , देवा राम को उप सचिव और नरेश भार्गव को कोषाध्यक्ष का पद दिया गया। इसके अलावा सरक्षक पद पर गजराज, माणकमल, जगदीश ,अचलुजी मिस्त्री और नेमीचन्द को बनाया गया और नये सदस्यों को मौका मिले इसपर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें तिलोकपुरी, जसराज प्रजापत, जयचंद, दिलीप, अशोक सिह,पवन अग्रवाल, लूणकरण राठी, शयाम सिंह, राकेश जैन, राजेन्द्र प्रजापत मुलजी, भगवान् दास जागिड,महेन्द्र सिंह,हेमजी भार्गव, राजु चौधरी,मुकुल जैन,अशोक सिंह तनोट डिसपोजल को शामिल किया गया है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *