राजस्थान – बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमा राम ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशाला निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में संचालित ओपीडी की व्यवस्थाएं देखी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आने वाले मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी वीरमा राम ने सीएचसी में विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया l उन्होंने चिकित्सा उपकरणों,निशुल्क दवाइयों एवं जांच सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं सुचारू रखने एवं सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित कार्मिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्दे लगाने , बेडशीट बदलने एवं आयुष्मान कार्ड वितरण करवाने के लिए निर्देशित किया l उपखंड अधिकारी ने मरीजों से बातचीत कर नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना की जानकारी ली।
– राजस्थान से राजूचारण