बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना परेशानी का सबब बना हुआ है। प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। जिले कोरोना के मरीजों की संख्या फिर से न बढ़े, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा आवश्यक कदम उठाना बेहद जरूरी है। प्रशासन की तरफ से नियम जारी कर दिए गए हैं, लेकिन लोगों में कोरोना का खौफ नहीं दिख रहा है। बाजार में भीड़ दिखाई दे रही है। लोगों के चेहरे पर कोरोना का खौफ नजर नहीं आ रहा है। चौराहों पर जाम की स्थिति लग रही है। बच्चे और वृद्ध भी खुलकर सड़क पर नजर आ रहे हैं। गुरुवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की बाजार में कबूतर खरीदने और बेचने बाजार सजता है। जिसमे सुबह करीब नौ बजे सजे बाजार में कोविड-19 नियमो का कोई पालन नहीं किया जा रहा है और न ही प्रशासन इसकी तरफ ध्यान दे रहा है। कबूतरों के सजे उस बाजार में न ही कोई मास्क लगाया हुआ था और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहा था। इसके अलावा भी बाजारों में न कोई दुकानदार व ग्राहक अब कोविड-19 नियमों का पालन कर रहा है। कस्बे में बाजारों में त्योहार के बाद अब शादियों की खरीदारी शुरू हो गई है। इसके चलते रोजाना सैकड़ों लोग बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं लेकि न, वह मास्क, सैनिटाइजर आदि का उपयोग बिल्कुल नहीं कर रहे हैं। इस कारण कस्बे व जिले में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।।
बरेली से कपिल यादव