बरेली। शहर के बड़ा बाजार के कटरा मनराय में सोमवार को मेयर डॉक्टर उमेश गौतम फायर बिग्रेड व नगर निगम की टीम के साथ सैनिटाइज का छिड़काव कराने पहुंचे। मेयर ने बाजार की मार्केट में दुकानों के बाहर गलियों व अंदर गाड़ियों से सैनिटाइजर का छिड़काव की कमान खुद संभाली। मेयर ने सभी क्षेत्रवासियों से घरों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की गई। कोरोना संक्रमण के चलते लोग डॉन के तीसरे फेज में अब सरकार का ध्यान लोगों की परेशानियों के साथ दुकानों को खोलने व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है इसके साथ ही बाजार में दुकान खोलने में प्रशासन मन बना चुका है। मेयर ने बड़ा बाजार के कटरा मानराय कपड़ा होलसेल मार्केट में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया है। इसके लिए फायर बिग्रेड का टैंकर व नगर निगम की गाड़ियों के साथ ही सफाई कर्मियों ने अपने कंधों पर स्प्रे मशीन रखकर गलियों को सैनिटाइज किया। मेयर ने कहा कि ने बताया कि बड़ा बाजार में सेनेटाइजर किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव