वाराणसी/पिंडरा- वाराणसी से सुल्तानपुर तक बन रहे फोरलेन सड़क के बाईपास बनने में बाधक बने तीन स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के साथ आधा दर्जन विवादित मामलों का निस्तारण होने से बाईपास मार्ग बनने का रास्ता साफ हो गया।जिससे नए साल से उसपर आवागमन होने के आसार बड़ गए हैं। मंगलवार को अपराह्न बाद से लेकर देर सायंकाल तक तहसील प्रशासन और एनएचआई की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर जुटी रही।
अपराह्न में एसडीएम पिंडरा सदलबल पिण्डरा से लेकर कथौली तक बाईपास बनने में बाधक बने अवैध निर्माण को ढहाने के साथ विवादित मामलों का निस्तारण किया। इस दौरान चुप्पेपुर में बहिया देवी के दो मंजिला मकान को भी जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया।इस दौरान विरोध करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन के तेवर देख पीछे हट गए। वही बहिया देवी का कहना था कि अभी मामले का निस्तारण और मुआवजा राशि नही मिला।उसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा निर्मित मकान को तोड़ दिया गया। इसके अलावा तीन अन्य छोटे छोटे अतिक्रमण हटाये गए। इस दौरान विवादित तीन मामलों का निस्तारण किया गया। उक्त विवादित मामलों का निस्तारण होने से अब पिंडरा से फूलपुर तक बनने वाले बाईपास मार्ग का रास्ता साफ हो गया। एनएचआई के अधिकारियों की माने तो नए वर्ष से बाईपास मार्ग से आवागमन शुरू हो सकता है।जिससे जौनपुर से वाराणसी की दूरी तय करने में और कम समय लगेगा।
वही अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम डॉ एन एन यादव, पीडी एनएचआई एस बी सिंह, इंस्पेक्टर श्यामबाबू ,बाबतपुर चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग समेत अनेक राजस्व व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी