मितौली/खीरी- लखीमपुर वाया मैगलगंज मार्ग पर बड़ी नहर के पुल पर मोहम्मद हैदर फॉर्महाउस के सामने मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार वृद्ध के मारी टक्कर 100 नंबर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
जैसा की विधित हो यूपी 30 एक्स 7706 मोटरसाइकिल पर सवार होकर लखीमपुर की तरफ जा रहा था। इधर धनीपुर / छेदीपुर – खंजनर निवासी देवीदीन उम्र 65 वर्ष देसी साइकिल से किसी काम से जा रहे थे ।
इतने में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया 100 नंबर पर फोन करने पर पहुंची 100 डायल 2876 दरोगा बाबू राम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है ।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी
बाइक सवार ने मारी बुज़ुर्ग को टक्कर हालात गंभीर
