बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे स्कूल जा रही महिला शिक्षामित्र को दबंगों ने आगे से बाइक लगाकर रास्ते मे रोक लिया। विरोध पर शिक्षामित्र से अश्लील हरकतें करते हुए कपड़े फाड़ दिए। शिक्षामित्र ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। थाना फरीदपुर के एक मोहल्ले की रहने वाली शिक्षामित्र गांव के प्राइमरी स्कूल मे पढ़ाती है। वह रोज स्कूटी से स्कूल जाती है। आरोप है कि गांव के दो लड़के महिला शिक्षामित्र और उसके साथी शिक्षिकाओं को कई महीनो से परेशान कर रहे थे। आरोपी अक्सर स्कूल के गेट पर बाइक लगाकर हार्न बजाते हुए शिक्षिकाओं पर अभद्र टिप्पणी करते थे। शिक्षिकाएं उनकी करतूत को नजरअंदाज कर रही थी। आरोप है कि शुक्रवार को शिक्षामित्र स्कूल जा रही थी। इनायतपुर रोड पर बाइक सवार दबंगों ने आगे से बाइक लगाकर शिक्षामित्र को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने शिक्षामित्र का हाथ पकड़ लिया। बाइक सवार महिला शिक्षामित्र से अश्लील हरकतें करने लगे। उसने विरोध किया। इसके बाद दबंगों ने महिला शिक्षामित्र के कपड़े फाड़ डाले और जमकर मारपीट की। शिक्षामित्र ने थाने मे तहरीर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव