बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कमानी पुल के पास बाइक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। युवक बरेली से अपने घर सिंगरा जा रहा था। मृतक की पत्नी शीला देवी ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार 25 जून को विक्रम कुमार पुत्र हीरेंद्र कुमार निवासी सिगरा थाना मिलक अपनी बाइक से घर सिंगरा आ रहे थे। जब वह थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के बरेली रामपुर रोड पर कमानी पुल से पहले पहुंचे तभी समय करीब सुबह साढ़े पांच बजे पीछे से जा रही मोटर साइकिल संख्या UP22AK3212 के चालक ने मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाकर विक्रम की मोटर साइकिल मे टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल टूट गयी और विक्रम गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीर रामेश्वर, बाबू खां निवासी मनकरा आदि के शोर मचाने पर मोटर साइकिल चालक मोटर साइकिल सहित फरार हो गया था। दुर्घटना में आयी गंम्भीर चोटों कारण विक्रम कुमार की मौके पर मौत हो गयी। मृतक की पत्नी शीला देवी ने शनिवार को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव