बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नौ माह पहले चोरी हुई बाइक की पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है। पीड़ित काफी परेशान है। कस्बे के मोहल्ला सराय नई बस्ती वार्ड 10 निवासी शरीफ पुत्र पुत्तन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। दो अगस्त की शाम को शरीफ ने अपने घर के सामने पैशन प्रो गाड़ी खड़ी कर अपने घर मे चले गए थे। जिसे अज्ञात चोर गाड़ी का लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। पैशन प्रो मोटरसाइकिल का नंबर UP25BJ9508 है। जिसकी सूचना गाड़ी मालिक शरीफ ने तीन अगस्त को चौकी पहुंचकर लिखित तहरीर दी। उस समय चौकी प्रभारी ने उन लोगों को आश्वासन देकर कहा कि खोजबीन कर सूचना देंगे। लेकिन नौ माह बीत जाने के बाद भी मोटरसाइकिल का पता ना लग सका। मंगलवार को गाड़ी मालिक पीड़ित शरीफ ने थाने पहुंचकर दोबारा से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत कर बरामदगी की मांग की। अब तक रिपोर्ट दर्ज नही की गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया छानबीन चल रही है।।
बरेली से कपिल यादव