बाइक चैकिंग के दौरान सिपाही के डंडा फेकने से अनियंत्रित हुई बाइक से गिरी महिला की मौत

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बाइक चेकिंग के दौरान सिपाही ने बाइक सवार को डंडा फेंक कर मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पीछे से आ रहा है डंपर ने बाइक सवार महिला कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद पुलिस से नाराज लोगों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा की पुलिस से तीखी की नोक झोंक हुई है फिलहाल पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना थाना निगोही क्षेत्र के धूलिया गांव के पास स्टेट हाईवे की है। बताया जा रहा है कि निगोही पुलिस पीलीभीत बॉर्डर के पास बाइक चेकिंग कर रही थी। इसी बीच प्रदीप कुमार अपनी पत्नी अमरीश और बेटे कृष्ण के साथ गुजर रहे थे। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार इशारे को नहीं समझ पाया और उसने बाइक को आगे बढ़ा दिया। आरोप है कि इस दौरान एक सिपाही ने बाइक पर डंडा फेंक कर मारा। जिससे बाइक का अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रहे हैं डंपर ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार प्रदीप और उसका बेटा घायल हो गया। महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस रोजाना इसी तरह से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान करती है और आज पुलिस के डंडा मारने से एक महिला की जान चली गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय विधायक सालोना कुशवाहा की पुलिस के अधिकारियों से तीखी नोक झोंक हुई है। महिला विधायक ने भी पुलिस पर स्थानीय लोगों का चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर जाम की स्थिति बनी हुई है और अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रहे हैं।

– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *