बरेली। शहर मे बाइक का हैंडिल फंसने से कांवड़िया का जल गिरा तो उन लोगों ने जाम लगाने की कोशिश कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हे समझाकर शांत किया। तत्काल एक कार मंगाकर कांवड़िया को जल लेने दोबारा कछला भेजा गया। उसके वापस आने पर सभी कांवड़िया आगे चले गए। शनिवार करीब पांच बजे के आसपास का है। बदायूं के कछला गंगा घाट से जल लेकर कांवड़ियों का जत्था बरेली पहुंचा। यहां सैटेलाइट बस अड्डे से होकर ये जत्थ बरेली-पीलीभीत हाईवे पर आगे बढ़ रहा था। इसी बीच पेट्रोल पंप के पास एक एक स्कूटी कांवड़ से टच हो गई। गंगाजल जमीन पर गिरते ही कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया और वे धरने पर बैठ गए। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस फोर्स पहले से अलर्ट था। फौरन पुलिसकर्मी उन्हें समझाने मे जुट गए। लेकिन कांवड़िये नही माने और उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। काफी देर तक यहां अनिश्चितता और जाम का माहौल बना रहा। घटना से जाम मे फंसे वाहन चालकों मे डर और चिंताए गहराने लगी। हालांकि पुलिस-प्रशासन के काफी समझाने के बाद कांवड़िये धरने खत्म करने को तैयार हुए। इस शर्त के साथ कि जिस व्यक्ति की स्कूटी से कांवड़ का जल गिरा है। वो कछला गंगा घाट से जल लेकर आएगा। इस तरह यहां से कुछ कांवड़िये कछला गंगा घाट से दोबारा जल लेने रवाना हुए। कांवड़ खंडित होने के लिए स्कूटी चालक ने भी माफी मांगी। इस तरह बरेली में ये गतिरोध खत्म हुआ और हाईवे से जाम खुल सका। कांवड़ियों के धरना खत्म करने से जाम मे फंसे वाहन चालकों के साथ पुलिस-प्रशासन और आम लोगों ने राहत की सांस ली। इसी बीच बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय फोर्स लेकर पहुंच गए। उन्होंने कांवड़ियों को समझाया और फिर एक गाड़ी की व्यवस्था कराकर पुलिसकर्मी व बाइक सवार के साथ जल लेने के लिए दोबारा कछला भेज दिया। इस दौरान बाकी कांवड़िया सड़क किनारे छांव मे बैठ गए। जब उनका साथी जल लेकर वापस आया तो वे लोग रवाना हो गए।।
बरेली से कपिल यादव