बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी मे पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने एक युवक की हत्या कर शव कब्रिस्तान मे लटका दिया। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने बेटे की शिनाख्त की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। थाना बहेड़ी क्षेत्र के मोहल्ला मियां अली सुकटिया निवासी मोहम्मद अहमद ने बताया कि उनका बेटा सलीम (26) भट्ठे पर मजदूरी करता था। कुछ समय पहले बेटे का पड़ोस के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। हालांकि बाद में समझौता हो गया था। आरोपी मन ही मन रंजिश मान रहे थे। मो. अहमद ने बताया कि मंगलवार की रात चार-पांच आरोपी सलीम को बातों में उलझाकर अपने साथ ले गए। आरोपियों ने सलीम के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। दो लाख रुपये भी लूट लिए। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को कब्रिस्तान मे लटका दिया। लोगों की सूचना पर मो अहमद परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। बेटे का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बहेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि हर बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव