कोंच(जालौन)इस समय भीषण गर्मी पड़ने के कारण दिनों दिन पानी का लेविल नीचे सरक रहा है और पीने वाले पानी की समस्या से लोग परेशान होने लगे है भारी भीड़ बाले इस अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर पीने बाले पानी की परेशानी यात्रियों को रुलाने पर मजबूर है इस जिला परिषद की भूमि पर किराये पर चल रहे इस बस स्टैंड पर पालिका परिषद द्वारा लगाया गया सरकारी हैंडपम खराब हालत पर बन्द पड़ा हुआ है हालत यह है कि पीने वाले पानी के लिए बसों में यात्रा करने बालो को पानी नही मिल पा रहा है इस इकलौते हैंडपम के खराब हो जाने के कारण बस स्टैंड पर पानी की मांग बढ़ गई है नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी के नेता शादाव अंसारी नासिर अहमद बोस राहुल पाटकार प्रदीप पटेल चमरसेना ने जनहित एंव नगरहित में जल्द कार्यवाही की मांग की है।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन