बस चालकों को योग, आध्यात्म सिखा रहा यूपी परिवहन, स्टीयरिंग पर न हो चिंता व तनाव

बरेली। यूपी परिवहन निगम ने बरेली रीजन में अपने चालकों के तनाव को दूर करने के लिए योग और आध्यात्म का सहारा लिया है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यशाला में योग गुरुओं के साथ-साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय संस्था की बहनें चालकों को आध्यात्म के जरिए तनाव प्रबंधन सिखा रही हैं। प्रदेश में परिवहन निगम ही नही, बाकी विभागों में भी इस तरह का प्रयोग करने वाली यह पहली कार्यशाला है। परिवहन निगम बरेली रीजन के क्षेत्रीय कार्यशाला में चालकों को तनाव और नशा से दूर रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। योग गुरुओं के साथ-साथ ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनें भी चालकों को अध्यात्म के माध्यम से तनाव प्रबंधन के टिप्स दे रही हैं। बरेली रीजन के बरेली, बदायूं ,पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो से 627 बसों का संचालन किया जाता है। इन बसों पर करीब 1400 चालक ड्यूटी करते हैं। चालकों के तनाव में ड्यूटी करने से हादसे का खतरा बढ़ जाता है। नशाखोरी भी हादसों का एक बड़ा कारण है। इनसे निपटने के लिए क्षेत्रीय कार्यशाला में योग और ध्यान केंद्र बनाया गया है। सेवा प्रबंधक धनजी राम ने यह पहल की है। बसों की पुरानी सीटों को यहां लगाकर सुंदर रूप दिया गया है। चालकों को जागरूक करने के लिए तमाम पोस्टर लगाए गए हैं। केंद्र में हर हफ्ते कार्यक्रम आयोजित होते हैं। बस चालकों को 50 से 100 का बैच बनाकर बुलाया जाता है। सबको नशा मुक्त रहने को प्रेरित किया जाता है। प्रतिदिन ध्यान और योग करने की भी सलाह दी जाती है। जरूरी नहीं, घर पर यह सब किया जाए। ऑन ड्यूटी भी समय निकालकर चालक ध्यान और योग कर सकते है। बरेली क्षेत्रीय कार्यशाला में चल रहे योग केंद्र की उच्चाधिकारी भी तारीफ कर चुके हैं। अफसरों ने कहा है कि कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वस्थ रहने से ही सेवा में सुधार होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *