बिहार:समस्तीपूर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर अलौथ के पास बस से चापा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृतक की पहचान हरपुर अलौथ निवासी राजपति साह के पुत्र मनोज साह उम्र 45 वर्ष के रूप में किया गया। वहीँ दुर्घटना के बाद मृतक का शव घंटों घटना स्थल पर पड़ा हुआ था। पुलिस के आने में देरी के खिलाफ स्थानीय लोगो ने आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया। बतादे की प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक हाट से सब्जी लेकर जैसे ही निकला कि ओभरटेक कर रही बीआर 1एपी 3242 बस के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर सड़क जमाकर्ताओं को समझा-बुझा कर जाम को हटा कर गाड़ी और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दी।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
बस के चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत
