नवाबगंज, बरेली। जनपद के कस्बा नवाबगंज मे शनिवार को एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश मिश्रा ने बताया कि नवाबगंज के तुमड़िया गांव के अमित (23) अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी को खाना देने के लिए मोटरसाइकिल से अपने दोस्त सतुईया खुर्द के राकेश (24) के साथ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते मे पेट्रोल पंप केयव पास अमित की मोटरसाइकिल को एक बस ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उन दोनों को उनके परिजन निकट के एक अस्पताल मे ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मिश्रा ने कहा कि हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया जिसकी Pतलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राकेश के पिता कुंवर सेन ने बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो बस कुचलती हुई नजर आई। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के बाद तहरीर दी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव