बिहार: हजीपुर (वैशाली )ज़िले के महुआ अनुमणडल क्षेत्र के महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग के कुशहर चौक पर बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई,
जानकारी के अनुसार महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग के कुशहर चौक पे शुक्रवार की दोपहर में बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई,मृतक बस से उतर रहे थे,तभी उसी उसी बस की चपेट आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जब तक आस पास के लोग वहाँ पहुँचे तब तक बस चालक तेज़ी से बस लेकर फ़रार हो गए. मृतक व्यक्ति की जेब से मिली कागजात से पहचान की गई. मृतक के जेब से मिली कागजात के अनुसार मृतक पातेपुर थान क्षेत्र के निवासी रामवरण महतो के छत्तीस वर्षीय पुत्र रंजित कुमार के रूप में किया गया,स्थानीय लोगों के बताने के अनुसार रंजित कुमार पटना मे मज़दूरी करता था. मृतक रंजित कुमार शुक्रवार की दोपहर में पटना से एक हवाई जहाज़ बस से वह अपने घर पातेपुर जा रहा था. वह व्यक्ति कुशहर चौक पे बस से उतर रहा था की बस के नीचे गिर गया. उसी क्रम में बस चालक ने बस को आगे बढ़ा दीया. उसी बस के चपेट में आने से रंजित की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही स्थानीय लोगों ने आक्रोश हो कर महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग के कुशहर चौक पर पर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक रंजित के परिजन भी घटनास्थल पहुँच गए. रंजित के मृत देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट :-शराफ़त खान,महुआ अनुमणडल संवाददाता