बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे बर्थडे पार्टी के मौके पर लाइसेंसी रायफल और नाजायज पिस्टल से कई राउंड हर्ष फायरिंग की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडेय ने बताया कि पार्टी रविवार की है। थाना इज्जतनगर के गिरधारीपुर गांव की महिला प्रधान उनके जेठ और एक रिश्तेदार के खिलाफ फायरिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गिरधारीपुर में रविवार को ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी के बच्चे को बर्थडे था। इस मौके पर प्रधान के जेठ वीरपाल उर्फ वीरु ने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग की थी। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक के बाद एक फायर झोंका गया। इस बैक ग्राउंड मे म्यूजिक का भी पूरा साथ मिला। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सोमवार को ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी, वीरपाल उर्फ वीरु और एक अज्ञात पर मुकदमा लिखा गया है। ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी और उनके जेठ वीरपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घर पर दबिश दी थी लेकिन फायरिंग करने वाले आरोपी घर से फरार है। इज्जतनगर पुलिस का कहना है कि वीरपाल उर्फ वीरु की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई थी लेकिन आरोपी फरार है। जल्द की उसकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव