बरेली। शहर मे 21 साल के लंबे इंतजार के बाद उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। बरेली हवाई अड्डा पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बरेली हवाई अड्डा पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 43 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। एयरपोर्ट पर जिन 43 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय की गई है। उन पुलिसकर्मियों की बीते दिनों पुलिस लाइन में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन एंड सिक्योरिटी की ओर से ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ट्रेनिंग में पुलिसकर्मियों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने से लेकर अंदर तक सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई थी। 43 पुलिसकर्मियों में महिला व पुरूष दोनों शामिल हैं। जिसमे पुरूष पुलिसकर्मी में 03 दारोगा, 02 हेड कांस्टेेबल, 17 कांस्टेबल, महिला पुलिसकर्मी मे 03 दारोगा, 02 हेड कांस्टेबल, 16 कांस्टेबल रहेंगे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आठ मार्च से उड़ान शुरू होनी है। एक दिन पहले ही यह सभी पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयरपोर्ट पर तैनात कर दिए जाएंगे। बता दे कि एयरपोर्ट के उद्धाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। लिहाजा, पुलिस भी तैयारी में जुट गई है। आने वाले समय में एयरपाेर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद करनी होगी। जिससे एयरपोर्ट पर नई चौकी खोले जाने की भी संभावना बढ़ गई है। एसएसपी के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ बढ़ती है तो नई एयरपोर्ट चौकी स्थापित की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव