बरेली से 83.86 लाख की खाद लेकर रामपुर निकले दो ट्रक गायब, मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद से 83 लाख 86 हजार रुपये की खाद लेकर रामपुर जिले के बिलासपुर के लिए निकले दो ट्रक लापता हो गए। सीबीगंज थाने मे चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पंजाब के होशियारपुर निवासी कुलविंदर सिंह ने बताया कि इंटरनिटी फॉरवर्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वह मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि परसाखेड़ा स्थित फ्रंटियर एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड से 13 और 16 मई को कुल 77 हजार किलो खाद, जिसकी कीमत करीब 83.86 लाख रुपये है। चार ट्रकों के जरिये शानू खाद भंडार को भेजी गई थी। इसकी जिम्मेदारी जीआर ट्रांसपोर्ट के अमित मिश्रा और जयगौरी फारवर्डिंग कमीशन एजेंसी के राजीव अग्रवाल को दी गई थी। आरोप है कि चारों ट्रकों के ड्राइवरों ने निर्धारित पते पर माल उतारने के बाद उसकी रिसीविंग भी भेज दी लेकिन 21 मई को शानू खाद भंडार की ओर से एक पत्र और ईमेल प्राप्त हुआ। जिसमें कहा गया कि उन्हें केवल दो ही ट्रक का माल मिला है। बाकी दो ट्रकों की डिलीवरी मिलने से इनकार कर दिया। स्टोर संचालक का दावा है कि जिन दो ट्रकों की बात की जा रही है, उनके रिसीविंग पर न तो किसी कर्मचारी के हस्ताक्षर हैं और न ही स्टोर ने वह माल स्वीकार किया है। ऐसे में कंपनी और ट्रांसपोर्टरों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *