बरेली। बरेली में 5 कोरोना के नए मरीज मिलें है जिसमे मीरगंज के रहने वाले इंजीनियर व फरीदपुर में मुंबई से आये पति पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले है एक मरीज सिरौली का युवक है जो दिल्ली से आया था और सिंगापुर से आये सीबी गंज के बादशाह नगर का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला।बरेली में कोरोना के मरीजो की संख्या 52 हो गयी है और सही होकर डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 17 है अब तक दो मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या इस समय 33 है जिसकी एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने जानकारी दी।
मीरगंज के टीचर कॉलोनी में आरपीएम स्कूल के पीछे वाली गली में रहने वाले इंजीनियर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना युवक दिल्ली से आया था।जिसका सैंपल लेकर 30 मई को आईवीआरआई भेजा था। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पीड़ित युवक के घर पहुंचकर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। चिकित्सा प्रभारी अमित कुमार ने बताया की कोरोना युवक दिल्ली में रहकर किसी सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य करता था। जो दिल्ली से 24 मई को आया था और 30 मई को 300 बेड अस्पताल में जांच के लिए सैंपल दिया। सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित युवक की पत्नी, बेटा, मां, बाप और उसी घर में रह रहे दूसरे परिवार के 3 लोग सहित 7 लोगो का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव