बरेली। देश सहित दुनिया भर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते चले जा रहे है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन तैयार करने में लगातार जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। भारत देश में कोरोना के मरीज लगातार तेजी से बढ़ रहे है। खासतौर से बरेली सहित मंडल भर में दिन पर दिन कोरोना के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जिले में एक बार फिर सोमवार को कोरोना के तीन मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। शहर के बानखाना का एक युवक और मझगवां का एक युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बानखाना का युवक अभी कुछ दिन पहले मुंबई से बरेली आया था। तीन दिन पहले इसकी जांच कराई गई थी। इसी के साथ 108 एंबुलेंस का कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सिरौली के रहने वाले परिवार के सभी सदस्य कोरोना निगेटिव निकले है। वहीं डेलापीर के परिवार के तीन सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।।
बरेली से कपिल यादव