बरेली। सुन्नी बरेलवी मसलक के मुसलमानों के सबसे बड़े धर्मगुरु आला हजरत फाजिले बरेलवी का 103वां उर्स-ए-रजवी का आगाज शनिवार की शाम से हो गया। इस बार भी कोविड-19 को देखते हुए उर्स के तमाम कार्यक्रम को ऑनलाइन मनाने का फैसला दरगाह की तरफ से लिया गया है। उर्स की सभी तकरीबात कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की सदारत व उर्स प्रभारी सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में अदा हुई। निजामत (संचालन) कारी नाजिर रजा ने किया। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि आज तीन रोजा उर्स की शुरुआत दरगाह स्थित रजा मस्जिद में कुरानख्वानी से हुई। दिन में रज़वी परचम आजम नगर स्थित हाजी अल्लाह बख्श के निवास से सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की क़यादत में दरगाह आया। यहां सलामी देने के बाद परचम उर्स स्थल पहुंचा। इश्क मोहब्बत आला हज़रत-आला हजरत के नारों से दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां सज्जादानशीन अहसन मियां व उलमा की मौजूदगी परचम कुशाई की रस्म अदा की। परचम कुशाई के बाद दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने देश-दुनिया मे अमन व खुशहाली व कोरोना खात्मे की दुआ की। नमाज़ ए मगरिब हाजी गुलाम सुब्हानी व आसिम नूरी ने मिलाद का नज़राना पेश किया। कारी नोमान रजा ने तिलावत-ए-कुरान से किया। मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने हुज्जातुल इस्लाम के किरदार पर रोशनी डाली। कहा कि आपने आला हज़रत द्वारा लिखी गयी किताबो को दुनिया भर में पहुंचाने का काम किया। मदरसा मंजर-ए-इस्लाम के फरोग के लिए काम किया। रात 10.35 बजे हुज्जातुल इस्लाम का कुल शरीफ हुआ। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मिया ने ख़ुसूसी दुआ की। इसके बाद तरही नातिया मुशायरा मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती आकिल रज़वी, मुफ्ती अनवर अली, मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी की निगरानी मे शुरू हुआ जो देर तक जारी रहा। कोरोना काल के दौरान दुनिया भर के मुरीदीन व अकीदतमंद घर बैठे उर्स के सभी प्रोग्राम सुन सकेंगे। उर्से रजवी में इस बार भी उलेमा की तकरीर मोबाइल पर भी लाइव सुनी जा सकेंगी। फेसबुक पर भी लाइव (ऑडियो) प्रसारण किया जाएगा। उर्स की व्यवस्था में हाजी जावेद खान, परवेज खान नूरी, औरंगजेब नूरी, शाहिद नूरी, अजमल नूरी, ताहिर अल्वी, सय्यद फैजान अली, ज़हीर अहमद, मंज़ूर खान, शान रजा, तारिक सईद, आलेनबी, इशरत नूरी, सय्यद फरहत, हाजी अब्बास नूरी, अब्दुल वाजिद खान, गौहर खान, अदनान खान, काशिफ खान, सुहैल रज़ा चिश्ती, सय्यद एजाज़, आसिफ रज़ा, सय्यद माजिद, जोहिब रजा, यूनुस गद्दी, अनीस खान, सबलू अल्वी, फ़ैज़ी खान, काशिफ सुब्हानी, समीर रज़ा, साकिब रज़ा, अमन रज़ा, शाद रज़ा, इरशाद रज़ा, रईस रज़ा, अश्मीर रज़ा, अरबाज़ रज़ा, कामरान खान, ज़ीशान कुरैशी, मुजाहिद बेग, खलील क़ादरी, सुहैल रज़ा, जुनैद मिर्ज़ा, आसिफ नूरी, हाजी शारिक नूरी, आरिफ नूरी, शारिक बरकाती, सय्यद मुदस्सिर अली, अनीस खान, माजिद खान, तहसीन रज़ा आदि ने सम्भाली।।
बरेली से कपिल यादव