बरेली। नवागत डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा है विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइन सहित नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। नव नियुक्त डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने शनिवार को देर रात करीब 12 बजे चार्ज संभाल लिया। डीएम चार्ज संभालते ही एक्शन में आ गए। कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना मेरी प्राथमिकता है। बरेली के सभी पोलिंग बूथों पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मतदान कराने के इंतजाम किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने शनिवार शाम को बरेली के डीएम मानवेंद्र सिंह को हटा दिया है। विशेष सचिव गृह शिवाकांत द्विवेदी को बरेली के डीएम की जिम्मेदारी दी। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को शनिवार को ही चार्ज लेने के आदेश दिए। शिवाकांत द्विवेदी से लखनऊ से सीधे देर रात करीब 12 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। रात मे ट्रेजरी खुलवाकर चार्ज लिया। शिवाकांत द्विवेदी आजमगढ और चित्रकूट के डीएम और एलडीए के वीसी भी रह चुके है। डीएम ने कहा कि चुनाव के साथ-साथ टीईटी की परीक्षा को लेकर खास एहतियात बरती जाएगी। डीएम ने सभी अधिकारियों को रविवार को होने वाली टीईटी की परीक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया। बता दें कि पिछले साल 23 अक्तूबर को मानवेंद्र सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया था। मानवेंद्र सिंह पर सत्तारूढ दल के साथ नजदीकियों के आरोप लगे हैं। आयोग ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मानवेंद्र सिंह को चुनाव से ठीक पहले हटा दिया।।
बरेली से कपिल यादव