बरेली। जिले भर मे लगातार बारिश के बाद रविवार को एक सप्ताह बाद धूप खिली है। रविवार की सुबह से कभी आसमान मे धूप तो कभी बादल छाए हुए हैं। 10 जुलाई से लगातार बरेली मे रुक रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। वही 17 जुलाई से फिर से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले 2 दिन तक बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं, और शाजहांजपुर जिले मे मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। रविवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया जबकि दिन मे अधिकतम तापमान 32 डिग्री पहुंचने का अनुमान है। वही सोमवार को तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। सोमवार को तापमान 4 डिग्री बढ़कर 36 डिग्री तक पहुंच जाएगा। न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 23 डिग्री रहेगा। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।।
बरेली से कपिल यादव