बरेली मे शाम 6 बजे होगा ब्लैकआउट, हमला पर सायरन, बंद होगी बिजली

बरेली। शहर को हवाई हमले से बचाने के लिए कलक्ट्रेट परिसर मे शुक्रवार शाम छह बजे प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पूर्व गुरुवार शाम को सिविल डिफेंस की टीम ने पूर्वाभ्यास किया। इसमें ब्लैकआउट के बारे में जानकारी दी गई। नागरिक सुरक्षा कोर की देखरेख मे हवाई हमले से बचाव के लिए शुक्रवार को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट मे इसकी रिहर्सल की गई। इसमें संबंधित विभागों ने अपनी-अपनी भूमिका के अनुसार प्रैक्टिस की। सिविल डिफेंस ने कलेक्ट्रेट के आसपास के समस्त प्रतिष्ठान, चैंबर, कार्यालय और क्षेत्र की जनता से इस दौरान लाइट बंद रखने का अनुरोध किया है। शुक्रवार शाम करीब 6 छह बजे कलेक्ट्रेट परिसर मे हवाई हमले के चलते खतरे का सायरन बजेगा। आपात स्थिति को देखते हुए करीब 30 मिनट के लिए ब्लैकआउट कर दिया जाएगा। लोग जमीन पर लेट जाएंगे। कुछ मिनट बाद ब्लास्ट होगा। ब्लास्ट के बाद आग लग जाएगी। सिविल डिफेंस के वालंटियर इस आग पर काबू पाएंगे। हमले में घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोकने की भी तैयारी है। रोड डायवर्जन की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस को दी गई है। गुरुवार देर रात तक डीएम अविनाश सिंह ने सिविल डिफेंस की टीम के साथ-साथ सभी संबंधितों से ड्रिल के मॉक के विषय में जानकारी ली। सभी संबंधित विभागों को अपने दायित्व का निर्वहन करने को निर्देशित किया। सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर राकेश मिश्र भी विभागीय अधिकारियों और वालंटियर के साथ तैयारी में जुटे रहे। पिछली बार 8 मई को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की गई थी। ब्लैकआउट के दौरान सभी लोग अपने घरों पर रहे। सभी लाइटों को बंद कर दें।कोई माचिस, लाइट और टॉर्च का प्रयोग न करें। यदि कहीं लाइट निकल रही हो तो वहां पर काला कागज चिपकाए। घर से कोई भी लाइट बाहर नही निकलनी चाहिए। धूम्रपान न करें, माचिस, मोबाइल व फ्लैशलाइट का इस्तेमाल न करें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *