बरेली मे लहराया तिरंगा, ध्वजारोहण, परेड मे दिखा अदम्य साहस और देशभक्ति

बरेली। जनपद मे सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कलक्ट्रेट, पुलिस लाइन से लेकर विभिन्न सरकारी भवनों, निजी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया। पुलिस लाइन मे आयोजित परेड के दौरान पुलिस बल का अनुशासन, अदम्य साहस और देशभक्ति का जज्चा देखने को मिला। परेड मे शामिल जवानों ने एकजुटता और समर्पण का परिचय देते हुए आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने तिरंगा फहराने के बाद गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। इसके बाद संविधान की शपथ दिलाई गई। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और पुलिस अधीक्षक साउथ अंशिका बमां ने मुख्य अतिथि को परेड का निरीक्षण कराया। पुलिस बैंड की धुनके बीच परेड का आयोजन क्रिप्टोनाइट घोड़े पर सवार प्रथम परेड कमांडर एएसपी शिवम आशुतोष, द्वितीय परेड कमांडर हर्ष मोदी तृतीय परेड कमांडर आईपीएस अंजना दतिया के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम मे बरेली सांसद छत्रपाल सिंह, महापौर उमेश गौतम, एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार सिंह, मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी, जिलाधिकारी डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य समेत पुलिस अफसर मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने परेड करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए 51 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई हिंदू-मुस्लिम सिख ईसाई सबने मिलकर लड़ी। तब हमारा देश आजाद हुआ। आगे कहा कि भारत ने 77 वर्षों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों हासिल की है। दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। पुलिस लाइन मे आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर गजब का उत्साह दिखा। पुलिसकर्मी जोश से लबरेज नजर आए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत कर देशभक्ति के रंग बिखेरे। वही गणतंत्र दिवस पर बरेली के मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने कमिश्नरी कार्यालय पर झंडा फहराया और कार्यक्रम उपस्थित लोगों के साथ राष्ट्रगान किया। मंडलायुक्त ने संविधान संकल्प को उपस्थित लोगों के साथ दोहराया। इसके बाद मंडलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कमिश्नर परिसर में पौधरोपण भी किया। अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल ने भी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कमिश्नरी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *