बरेली। एक मार्च यानी आज महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार से मंगलवार की शाम तक शहर मे रूट डायवर्ट रहेगा। बदायूं रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इसके साथ ही लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भी शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। सिर्फ आपात वाहनों को ही रूट डायवर्जन से छूट रहेगी। रूट डायवर्जन के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार शाम छह बजे तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था के तहत लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बरेली की ओर नहीं आने दिया जाएगा। लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन शाहजहांपुर से बदायूं की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। वाहन शाहजहांपुर के कांट, जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, उसावां, म्याऊं, दातागंज, बल्लिया, देवचरा, भमोरा, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर जा सकेंगे। यदि कोई वाहन शाहजहांपुर से निकलकर आता है तो उसे मीरानपुर कटरा से जलालाबाद की ओर मोड़ दिया जाएगा। मीरानपुर कटरा से बचकर बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए रामपुर की ओर जा सकेंगे। बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन सेटेलाइट से इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाइपास होकर आगे जा सकेंगे। मुरादाबाद, नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से फरीदपुर, शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ की ओर जा सकेंगे।।
बरेली से कपिल यादव