बरेली मे बोले ओपी राजभर बोले- बीजेपी ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही

बरेली। जिले मे रामगंगा क्षेत्र मे आयोजित सपा के कश्यप सम्मेलन मे शामिल होने पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस मे पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी हताश है। बीजेपी सीबीआई और ईडी का सहारा लेकर सत्ता में आना चाहती थी। जनता ने इनको नकार दिया है। कन्नौज में पकड़ा गया खजाना बीजेपी का है। छापेमारी करके डरना चाहते हैं। ओम प्रकाश ने कहा कि बीजेपी को सपा से डर लग रहा है। अफवाह फैला रहे हैं। पूर्वांचल में बीजेपी को सूपड़ा साफ हो जाएगा। पूरे प्रदेश में सपा गठबंधन की हवा चल रही है। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ओमप्रकाश राजभर ने कहा- भाजपा के नेता सबसे अधिक झूठ बोलते है। पहले नम्बर पर मोदी, दूसरे नम्बर पर योगी, तीसरे नम्बर पर अमित शाह और चौथे नम्बर पर झूठ बोलने वाले है जेपी नड्डा। चुनाव के समय ही छापेमारी की जा रही है। जेपी नड्डा ने दिल्ली में ब्राम्हणों को बुलाकर पूछा तो ब्राह्मणों ने कहा योगी के नेतृत्व मे हम लोग 100 सीट भी नही जीत रहे। राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है। इसी बीच ओमप्रकाश राजभर ने प्रिय‍ंका गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। वहीं, प्रियंका गांधी के बयान ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’ पर पलटवार  करते हुए कहा- लड़की जब तक रहती है जब तक शादी नही होती। भारतीय जनता पार्टी ने नोट बंद कर अपना खजाना भरा अब जनता सब कुछ समझ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में गए उसका परिणाम वोट देकर दिखाएगी। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, शमीम खां सुल्तानी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *