बरेली। रविवार को शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सीआई पार्क के पास एक टायर गोदाम में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इससे गोदाम मे रखे टायर जलकर राख हो गए और लाखों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टायर जलने से उठने वाले धुएं के चलते आसपास का पूरा वातावरण धुएं से भर गया। इसके चलते फायर ब्रिगेड को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि थाना प्रेमनगर के सीआई पार्क स्थित नई बस्ती मे शाहिद मोबीन का टायर का गोदाम है। उसके पीछे उनका घर है। रविवार की सुबह शार्ट सर्किट से टायर के गोदाम मे आग लग गई। धुंंआ उठता देखकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियांं मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग बुझानी शुरू की लेकिन टायरों के जलने से उठते काले धुंए से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम मालिक शाहिद ने बताया कि आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।।
बरेली से कपिल यादव
