बरेली मे कमिश्नर, डीएम, एडीजी, आईजी व एसएसपी ने की शांति की अपील, कानून को हाथ मे लेने पर होगी कार्रवाई

बरेली। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने कहा कि बरेली शांतिप्रिय शहर है और यहां के लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से रहते है। इस विश्वास को बनाए रखें और हर स्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भ्रामक सामग्री यदि किसी को प्राप्त होती है। जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है। उसे तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाएं। प्रशासन का सबसे बड़ा सहयोग यही है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ मे लेने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को मंडलायुक्त पुलिस लाइन में आयोजित शांति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। एडीजी राजकुमार ने कहा कि पहले की तरह ही सहयोग बनाए रखें। लाउडस्पीकर के मामले में बरेली जनपद और बरेली जोन में सभी के सहयोग से ही प्रदेश में सबसे आगे रहा। आईजी रमित शर्मा ने कहा कि बरेली का अपना एक नाम रहा है। इस शहर ने हमेशा पैगाम दिया है लोगों के बीच प्यार मोहब्बत का। हमारी जिम्मेदारी है कि इसका नाम खराब न होने पाए। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी मामले से आपसी रिश्तों को प्रभावित नही होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रामक और उत्तेजनात्मक बातें सामने न आने दे। युवाओं को समझाएं, सभी की जिम्मेदारी है। शांति समिति के सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि शांति बनाए रखने में उनका सहयोग हमेशा की तरह बना रहेगा। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने कहा कि शहर की फिजा खराब नही होने दी जाएगी। सभी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से शांति बनाए रखने के भरसक प्रयास करेंगे। बैठक मे बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहित सभी धर्मों को धर्मगुरु शामिल रहे।।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *