बरेली बवाल प्रकरण के सात उपद्रवियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित

बरेली। शहर मे हुए बवाल-फायरिंग के प्रकरण में फरार चल रहे सात उपद्रवियों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार की रात 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इनाम घोषित सभी आरोपी बवाल के बाद दर्ज किए मुकदमों में नामजद हैं। इसमें से तीन आरोपियों की बारादरी थाने में हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन भी कर दिया है। शहर में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया था। इस्लामिया मैदान की तरफ से जा रहे लोगों को पुलिस ने खलील तिराहे के पास रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके हालात को संभाला था। घटना का मास्टरमाइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को बनाया गया था। इस मामले में पुलिस की तरफ से कोतवाली, कैंट, बारादरी, प्रेमनगर और किला थाने में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए थे। इन मुकदमों में 125 लोगों को नामजद करने के अलावा करीब 3 हजार अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है। इस मामले में पुलिस अभी तक मौलाना तौकीर रजा, उसके खास नदीम खान, नफीस खान, आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी, पार्षद अनीस सकलैनी समेत कुल 83 लोगों को जेल भेज चुकी है। वहीं, तौकीर के करीबी नफीस के बरातघर को बीडीए ने रविवार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। पुलिस की तरफ से रविवार की रात बारादरी के मदीना शाह इमाबाड़ा रोहली टोला निवासी साजिद सकलैनी, प्रेमनगर के शाहबाद निवासी अल्तमस रजा, किला के मलूकपुर निवासी अफजाल बेग, बारादरी के चकमहमूद निवासी नायाब उर्फ निम्मा, चक महमहमूद निवासी बबलू खान, नदीम, अदनान सकलैनी पर इनाम घोषित किया गया है। इसमें साजिद और अल्तमस बारादारी थाने से वांछित हैं, जबकि अफजाल बेग किला और बारादरी थाने से वांछित है। अनीस सकलैनी का गुरु नायाब उर्फ निम्मा, जबकि खास गुर्गा बबलू खान, साथी नदीम बारादरी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। वहीं नदीम सामूहिक दुष्कर्म का भी आरोपी है। अदनान सकलैनी पर आरोप है कि उसने बवाल के लिए नई उम्र के लड़कों को भड़काया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *